जागरण प्लस,जयपुर। कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। ये संक्रमण एक से दूसरे में बहुत तेजी से फैल रहा है।
इस बीच क़ोरोना पीड़ितों व क्वॉरंटीन लोगों के लिए आम आदमी पार्टी जयपुर ने शुरू की “आप” की रसोई। कॉविड महामारी के भीषण हालात को देखते हुए , जयपुर में आम आदमी पार्टी ने यह पहल की है । आप जयपुर, कोविड पॉज़िटिव या होम क्वारंटाइन परिवार को शुद्ध सात्विक भोजन देने का जिम्मा लिया गया है। विशेष रुप से यह सुविधा वृद्ध व दिव्यांग जनों के लिए फायदेमंद रहेंगी। अगर किसी व्यक्ति के आसपास कोई भी परिवार जो इस बीमारी से ग्रसित हो एवं घर के सदस्य खाना बनाने में असमर्थ हो तो वो आप जयपुर के दिए गए निम्न मोबाईल नम्बर पर सूचित कर सकते हैं। ताकि उन्हें भोजन का लाभ मिले। साथ के साथ कार्यकर्ता ध्यान रखेंगे की जरूरतमंद मरीज के परिजन को कोई कष्ट न हो।
भोजन बुकिंग का समय –
सुबह का भोजन – सुबह 11 बजे तक
शाम का भोजन – दोपहर 4 बजे तक
सभी कार्यकर्ताओं का लोगो से निवेदन है की वो इस महामारी में ज्यादा मानसिक तनाव न ले। कोरोना वायरस शरीर के साथ-साथ मरीजों को मानसिक तौर पर भी कमजोर कर देता है। इसलिए इलाज के दौरान मरीजों को अपनी मानसिक सेहत का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए। आप होम आइसोलेशन में रहते हुए भी फोन और वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के संपर्क में रह सकते हैं। सभी दुआ करेंगे की जो लोग कॉविड पॉजिटिव है वो शीघ्र ठीक हो जाए।
जयपुर में आप कार्यकर्ता शुद्ध सात्विक खाना तैयार करवाकर रखेंगे। दिए गए कलेक्शन पोईंट से कोई भी इच्छुक कोविड पेशंट का परिजन या क्वॉरंटीन व्यक्ति का मित्र / परिजन यह भोजन का पैकेट लेकर जा सकता है।
कलेक्शन प्वाइंट
✓छोटी चौपड़
अमित शर्मा लियो
9829092981
✓ट्रांसपोर्ट नगर
अफ़ज़ल ख़ान
8949154867
✓शास्त्री नगर
मुबारक अली
9314510768
✓दुर्गापुरा
विष्वमित्र बोहरा
9461036440
✓सिविल लाइंस / सोडाला
अचित गोयल / फिरोज़ ख़ान
9783611111
✓आदर्श नगर
जतिन गहलोत / शाहनवाज कुरैशी
8619060175
✓जगतपुरा
अमित चौहान / अभिषेक सांघी
9636661209
✓बरकत नगर / महेश नगर / रिद्धि सिद्धि
मृदुल जिंदल / प्रशांत शर्मा
7732952329/ 8949668061