उद्योगपति अभिषेक वर्मा की धर्मपत्नी एनका वर्मा के कोटपूतली पहुँचने पर सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत

203

एशिया के टॉप टेन उद्योगपतियों में आते हैं उद्योगपति अभिषेक वर्मा

एनका वर्मा हैं पूर्व मिस रोमानिया एवं ओलीया वर्ल्ड की चेयरमैन 

कोटपूतली।(धर्मवीर कुमावत)कस्बे के बानसूर रोड़ पर उद्योगपति अभिषेक वर्मा की धर्मपत्नि एनका वर्मा के पहुंचने पर गाँव मौरुण्ड निवासी सुभाष गुर्जर उर्फ जैलदार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।उल्लेखनीय है कि उद्योगपति अभिषेक वर्मा का नाम एशिया के टॉप टेन उद्योगपतियों में शामिल है।एनका वर्मा पूर्व मिस रोमानिया एवं ओलीया वर्ल्ड की चेयरमैन हैं।एनका वर्मा दिल्ली से अलवर कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत सड़क मार्ग से कोटपूतली पहुंची थी।रास्ते में विभिन्न स्थानों पर वर्मा के प्रशंसकों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।वहीं ईश्वर से उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।इस दौरान युवा नेता सतवीर पायला,मुखिया पायला,पूर्व पार्षद हरदान पायला,रोहिताश भगतजी,दिनेश मित्तल,पवन,विक्रम छावड़ी सरपंच,मंजू रावत पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,एडवोकेट विकास जांगल,तारा पूतली समाजसेवी,दीपक गुर्जर,धर्मवीर रावत सरपंच प्रतिनिधि,महेश रावत सरपंच बाबरिया,विजय यादव भाजपा नेता,महेश रावत युवा नेता,संजय सिंह गुर्जर सांगला,सचिन गुर्जर सरपंच,मुकेश चनेजा,राजाराम पटेल,एडवोकेट विजय कुमार सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।