उपखण्ड अधिकारी के खिलाफ विरोध को अधिवक्ता ने माना भूलवश व गलतफहमी सभी आरोपों को बताया निराधार

83

कोटपूतली। विगत शुक्रवार से अधिवक्ताओं व उपखण्ड अधिकारी कोटपूतली के बीच चल रहा विवाद आखिर सोमवार को समाप्त हो गया। अधिवक्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी के विरोध को गलतफहमी और भूलवश मानते हुए उन पर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार माना है। अखबार के ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत ने बताया कि अधिवक्ता संघ कोटपूतली अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा व संघ के पदाधिकारियों द्वारा अधिवक्ता एवं उपखण्ड अधिकारी के बीच वार्ता करवाने पर गलतफहमी दूर हो गई और दोनों पक्षों बार और बेंच के बीच मधुर संबंध कायम रखने का भरोसा दिलाया गया।