गोवर्धनपूरा में एसपी शर्मा एवं कलेक्टर नेहरा ने मेरा गाँव मेरी ज़िम्मेदारी अभियान का किया शुभारंभ
जागरण प्लस, कोटपूतली ( धर्मवीर कुमावत)। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गोवर्धनपूरा में एसपी शंकर दत्त शर्मा एवं जिला कलेक्टर अंतरसिंह नेहरा ने मेरा गाँव मेरी ज़िम्मेदारी अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मास्क भी वितरण किए गये। जयपुर कलक्टर अंतरसिंह नेहरा और एसपी शंकरदत्त शर्मा ने” मेरा गांव – मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम “को लेकर क्षेत्र का दौरा किया एवं पुलिस व प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी शर्मा एवं जिला कलेक्टर नेहरा ने बीडीएम हॉस्पिटल का राउंड लेते हुए वहां की स्थितियों का जायजा लिया।
वहीं एसपी शर्मा एवं जिला कलेक्टर नेहरा ने मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के लिए एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा की सराहना करते हुए कहा कि हर गांव में युवाओं को जागरूक होकर कोटपूतली क्षेत्र में फैल रहे कोरोना को रोकने के लिए मास्क वितरण एवं वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही लोगों को घर में रोकने का प्रयास करना चाहिए। वहीं उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना हेतु दुकानों को समय पर बंद करवाने संबंधी कार्यों में एडिशनल एसपी कस्वां द्वारा बनाई जा रही हर ग्राम समिति का पूर्ण सहयोग करने की अपील भी की। इस मौके पर एडीएम जगदीश आर्य,उपखंड अधिकारी सुनीता मीना, एएसपी राम कुमार कस्वां,सीओ दिनेश यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा,सीआई राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।