
वैक्सीन उपचार नहीं बचाव है : सुनील राव
रचना शर्मा
जागरण प्लस न्यूज़, कनीना। कनीना बार के सदस्य अधिवक्ता सुनील राव ककरालिया ने मंगलवार को उप नागरिक अस्पताल कनीना में कोरोना की वैक्सीन लगवाई। अधिवक्ता सुनील राव ककरालिया ने कहा कि वैक्सीन कोरोना का उपचार है बचाव नहीं है इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतें। चिकित्सकों के बताए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। घर पर रहे, मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें। अधिवक्ता सुनील राव ने कहा कि समस्त विश्व इस वैश्विक महामारी से त्राहि-त्राहि कर रहा है। लोग सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है और मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। इसलिए अपनी जान जोखिम में डालने की बजाय उन्होंने लोगों को घर पर रहकर बचाव करने की सलाह दी और वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।