Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। स्थानीय जिला परिवहन कार्यालय के उप निरीक्षक धर्मपाल गुर्जर जब अपने निवास स्थान चौकी से कोटपूतली ड्यूटी पर आ रहे थे।उस दौरान उन्होंने कल्याणपुरा खुर्द पुलिया के नजदीक पहुंच कर देखा कि सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो रही थी। सड़क पर जमा भीड़ को देखकर उप निरीक्षक गुर्जर वँहा रुके तो उन्होंने पाया कि एक व्यक्ति हाईवे से गुजरने के दौरान कल्याणपुरा खुर्द पुलिया पर से बाइक सहित सर्विस रोड़ वाली नाली में गिर गया था। जिसकी मदद के लिए कोई भी व्यक्ति आगे नहीं आ रहा था। ऐसे में उप निरीक्षक धर्मपाल गुर्जर ने वँहा उपस्थित लोगों की मदद से उसे अपनी निजी गाड़ी में लिटा कर बीडीएम अस्पताल पहुँचा कर ड्यूटी से पहले मानव धर्म निभाते हुये इंसानियत का परिचय दिया। वहीं उप निरीक्षक धर्मपाल गुर्जर ने सड़क हादसों को लेकर आमजन से अपील करते हुए कहा कि आये दिन सड़क हादसों में बहुत से लोग समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण अपनी जान गंवा देते हैं। इसलिए जब भी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद की बेहद आवश्यकता रहती है, उस दौरान आमजन तमाशबीन बनकर खड़े रहने की बजाय उस व्यक्ति को समय पर इलाज के लिए मदद कर अपना मानव धर्म निभाएं तो बहुत से लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है। अतः ऐसे मौके पर हमें घायल की मदद करने में बिल्कुल भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए।