नगर पालिका मंडल कोटपूतली के वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सुशीला पत्नी अमर सिंह सैनी को वार्ड वासियों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी वादे वार्ड के भविष्य के लिए अति महत्वपूर्ण है, जिनमें वादे निम्न है-
(1) प्रत्येक वार्डवासियों के लिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना।
(2) सम्पुर्ण वार्ड में रोडलाईट व बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना।
(3) नगरपालिका कार्यालय सम्बंधित कार्य का तुरन्त निस्तारण करवाना।
(4)सुलभ शौचालय निर्माण करवाना।
(5)कचरा प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना।
(6) तथा वार्ड के इटली जोहड़ में भरे पानी का पाइपलाइन द्वारा बाहर निकासी करवाना व गंदे पानी के जोहड़ को पुर्णत: खाली करवाकर उस स्थान का अन्य कार्य हेतु सही उपयोग में लेना।।
पार्षद प्रत्याशी सुशीला के पति अमरसिंह सैनी पुर्व में कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष रहकर मंडी के विकास के हित में व मंडी व्यापारियों के हितों में अनेक कार्य ईमानदारी से व अपनी छवि को साफ रखते हुए करवाये थे इसलिए वार्डवासियों को पुर्ण विश्वास है कि कांग्रेस प्रत्याशी सुशीला अपने वार्ड के हित के लिए सबसे अच्छी उम्मीदवार हैं।।