निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा देने के साथ ही जरूरत मन्दों को बांट रहे ग्लुकोज के पैकेट
Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)।
देश में पिछले साल आई कोरोना की लहर ने खासा नुकसान पहुंचाया था, वहीं इस साल कोविड-19 की दूसरी लहर अपना हाहाकार मचाए हुए है, इस सबके बीच देश में तीसरी लहर आने की बात भी कही जा रही है और इसे खासा भयानक और बेहद तीव्र बताया जा रहा है।
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते क्षेत्र में समाज के प्रत्येक तबके द्वारा जरूरतमंदों का सहयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में ई-रिक्शा चालक लोकेश सोनी द्वारा भामाशाह रमेश चंद सोनी की ओर से उपलब्ध करवाये गये ग्लुकोज पैकेटों को गरीब बच्चों एवं जरूरतमंदों को वितरण किया गया।

सोनी ने विभिन्न स्थानों पर पहुंच कर 250 ग्लूकोज के पैकेट बांटे। उल्लेखनीय है कि सोनी जरूरत मन्दों की सेवा के लिए अपने ई- रिक्शा में खाद्य सामग्री का निःशुल्क परिवहन भी कर रहे हैं। इसके साथ ही ई रिक्शा चालक लोकेश सोनी इस कोरोना काल में जरूरत मन्दों एवं इलाज के लिए अस्पताल में जाने वाले लोगों से किराये की राशि नहीं लेकर मानवता का परिचय देते हुए सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।