स्वच्छता सेवादल टीम ने सोडियम हाइपोक्लोराइड (Sodium Hypochloride) से किया सैनेटाईज (Sanitize)
Jagran plus news, Kotputli (धर्मवीर कुमावत)।स्वच्छता सेवा दल टीम द्वारा कोटपूतली के विभिन्न स्थानों को कोरोना (Corona) वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराईड (Sodium Hypochloride) से सैनेटाईज किया जा रहा है। इस क्रम को जारी रखते हुए शुक्रवार को स्वच्छता सेवा दल टीम ने कोरोना काल में प्रशासन द्वारा बनाये गए पुलिस पॉइंट्स को सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनेटाईज किया। स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम के द्वारा कोरोना (Corona) गाइडलाइन का पालन करते हुए सोडियम हाइपोक्लोराइड (Sodium Hypochloride) द्वारा पाॅजिटीव मरीज वाले इलाकों को विशेष रूप से सैनेटाईज किया जा रहा है। जिससे कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। स्वच्छता सेवादल टीम का मुख्य उद्देश्य प्राणी मात्र की सेवा है। निकट भविष्य में भी टीम का यही उद्देश्य रहेगा। कोरोना (Corona) संक्रमण से लड़ने के लिए टीम सदैव तैयार रहेगी।इस दौरान टीम के सदस्य मुनेश सैनी, दयाराम प्रजापति, सुमित बिदाणी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Follow our pages on : Facebook, WhatsApp, Messenger, Telegram, Instagram