कोरोना वॉरियर रोहित जसोरिया ने लोगों से घर में रहने की अपील की

94

जागरण प्लस न्यूज़, कोटपुतली। कोरोना संक्रमण राजस्थान में लगातार तेज गति से बढ़ रहा है। एक ओर जहां देश में रविवार को कोरोना के केस और मौतों का आंकड़ा कम हुआ वहीं राजस्थान में इसमें तेजी आई है। देश में जहां एक दिन में 24 हजार केस कम मिले वहीं राजस्थान में करीब 700 से ज्यादा केस बढ़े हैं। रविवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 18298 नये पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। वहीं इस महामारी के कारण 159 पीड़ितों की मौत हो गई।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से उत्पन्न इस संकट के दौर में बड़ी संख्या में देश या प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चिकित्सा एवं स्वास्थ, पुलिस प्रशासन, सफ़ाई विभाग, मीडिया समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोग मानवता की इस जंग में बिना अपनी जान की परवाह किए हिस्सा ले रहे हैं।
ऐसे ही कोरोना वॉरियर्स में से एक है, कोटपुतली के रोहित जसोरिया, जो इस महामारी में लोगों के लिए एक फरिश्ता साबित हो रहे हैं। वर्तमान में रोहित दिल्ली के संतोम हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जहां वे 12-15 घंटो तक पीपीई किट पहन कर गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली इस समय कोरोना संक्रमण का बड़ा हॉट स्पॉट है। जहां हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित के केस आ रहे हैं। ऐसे में उन पर भी गंभीर संक्रमण का खतरा बना हुआ हैं। रोहित से बात में उन्होंने लोगों से अपील कि है की सरकार के सभी नियमों का पालन करें और बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें। जब भी घर से बाहर निकले मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करे। एक सकारात्मक सोच के साथ उन्होंने कहा की जल्दी ही हम इस महामारी को हराएगे। यह समय स्वयं, परिवार और समाज के लिए सुरक्षा बरतने का है। जागरण प्लस न्यूज़ की तरफ से सभी कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट।