कोरोना संक्रमण में कमी उत्साहवर्धक, प्रशासन के स्तर पर गंभीर प्रयास जारी – SDM सुनीता मीणा- Kotputli News

390

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। उपखंड क्षेत्र में कोरोना एक्टिव केसेज में कमी आई है। अब आईसीयू एवं वेंटिलेटर बेड आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।इसके साथ ही ऑक्सीजन, वैक्सीनेशन और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की मास्टर प्लानिंग बेहद जरूरी है। SDM सुनीता मीणा ने रामपुरा, पावटा में एक ही परिवार के तीन मृतकों के घर जाकर कुशल क्षेम पूछी। इसके साथ ही एसडीएम मीणा ने परिवार के सदस्यों को सरकारी योजनाओं जैसे कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, मनरेगा, पालनहार योजना, समर्थ योजना, स्वरोजगार योजना से जोड़ने के तुरंत निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का टीकाकरण प्राथमिकता से किया जावे। SDM मीणा ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए ताकि सामाजिक कल्याण सुरक्षा व अन्य सरकारी योजनाओं से पीड़ित परिवार को जोड़ा जा सके। इस दौरान कोई भी भूखा ना सोए की तर्ज पर परिवार को राशन किट भी उपलब्ध करवाई गई। वहीं SDM मीणा ने कहा कि इस महामारी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए भोजन, सूखा राशन, इलाज व्यवस्था हेतु जन समुदाय को सामूहिक प्रयास करने चाहिए। इसमें युवाओं की अहम भागीदारी होनी चाहिए।

इससे पूर्व एसडीएम मीणा ने सीएचसी पावटा में वैक्सीनेशन, निशुल्क दवा वितरण कोविड-19 केयर सेंटर सहित सीएचसी का निरीक्षण किया, वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय मॉडिफाइड लॉकडाउन के दिशा निर्देशों की व कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करवाया जाना सुनिश्चित करें।

इस दौरान एडीएम जगदीश आर्य, उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा, एएसपी रामकुमार कस्वां, सीओ दिनेश यादव, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, पावटा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, ईओ फतेह सिंह मीणा, सीआई दिलीप सिंह, बीडीओ नीरू मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।