गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर जल्द ही सीबीआई जांच के आदेश करवाएंगे – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां

48

कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर में जल्द आदेश करवाने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मिला कुम्हार समाज का प्रतिनिधि मंडल एवं पीड़ित परिवार

Jagran plus, kotputli News। बाड़मेर के चर्चित कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर मामले में राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को सीबीआई जांच की अनुशंषा करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से जल्द आदेश करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को कुम्हार समाज का प्रतिनिधि मंडल एवं पीड़ित परिवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा एवं भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां से जयपुर आवास पर मिला।डॉ.सतीश पूनियां ने प्रतिनिधि मंडल से कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर से सम्बंधित पूरी जानकारी लेकर वीडियो सीसीटीवी फुटेज देखकर कहा कि बाड़मेर की घटना गम्भीर है।कमलेश प्रजापत एनकाउंटर में भाजपा पार्टी और भाजपा नेताओं ने घटना के बाद से ही राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीबीआई जांच की अनुशंषा की मांग की थी।अब सीबीआई जांच की राज्य सरकार ने अनुशंषा कर दी है। मैं जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृह मंत्री अमित शाह से व्यक्तिगत मिलकर सीबीआई जांच के आदेश जारी करवाऊंगा। प्रजापति समाज पार्टी की स्थापना से ही हमारे साथ जुड़ा हुआ है। पूरी पार्टी समाज के साथ है, पार्टी के दस सांसदों ने सांसद संवाद कार्यक्रम के आह्वान पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख दिया है। मैं शेष सांसदों को भी पत्र लिखने के लिए निर्देश जारी करूँगा। कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए कहा कि हमारी राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां से मिलकर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर के बारे में विस्तार से चर्चा हुई है। वहीं दुल्हेपुरा ने बताया कि इस एनकाउंटर मामले में बाड़मेर के बड़े कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। जिसमें सीबीआई जांच से ही परिवार को न्याय मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल की सदस्य भाजपा प्रदेश मंत्री ने राज्य की कॉंग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाड़मेर कमलेश प्रजापत फर्जी एनकाउंटर के घटनाक्रम से हमारे समाज मे भारी रोष है। प्रदेश में दबे कुचले वर्गों की महिलाओं बहन बेटियां के साथ उत्पीड़न की घटनाएं चरम सीमा पर हैं।कमलेश प्रजापत को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलकर जल्द से जल्द सीबीआई जांच के आदेश जारी कराए जाएंगे।इस दौरान हाईकोर्ट के एडवोकेट गिरिराज प्रजापति ने प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को केस से जुड़े तथ्य बताए। वहीं डीएसपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रमेश प्रजापत ने कहा कि कुम्हार समाज शांतप्रिय समाज है। हमारे समाज के बेटे कमलेश को राजनैतिक षड्यंत्र के तहत मारा गया है। इस प्रकरण में जल्द से जल्द सीबीआई जांच के आदेश जारी होने चाहिए। प्रतिनिधि मंडल को डॉ.सतीश पूनियां ने अतिशीघ्र सीबीआई जांच का आदेश जारी करवाने का ठोस आश्वासन दिया। चर्चा के दौरान कुम्हार समाज के प्रतिनिधि मंडल सहित रमेश प्रजापत सांगानेर, कमलेश प्रजापत के भाई भैराराम प्रजापत, रेवतराम प्रजापत एवं साला करणाराम प्रजापत मौजूद रहे।