ग्राम टापरी के लिये स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतु आधा बीघा भूमि दी गई दान

54

भामाशाह परिवार के सदस्य रविवार को मिलेंगे राज्यमंत्री यादव से

जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत)कोटपूतली। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चतुर्भुज के ग्राम टापरी में ग्रामवासियों की चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं के मद्देनजर स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हेतु टापरी निवासी समाजसेवी स्वर्गीय श्री शिवनाथ चनेजा की स्मृति में उनके पुत्र भरताराम, रामजीलाल, जयराम, ओमकार व पौत्र जीवराज मुनीम, नेतराम, हजारी लाल एवं प्रपौत्र आरएएस नरेश कुमार चनेजा द्वारा आधा बीघा भूमि राज्य सरकार को दान दी गई है। इस बाबत भामाशाह चनेजा परिवार ने स्थानीय सरपंच को लिखित में सहमति पत्र द्वारा सूचित किया गया। गौरतलब है कि विगत दिनों ग्राम टापरी में पेयजल योजना का उद्घाटन करने आये राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव से ग्रामवासियों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाये जाने की मांग की गई थी। इस पर यादव ने भूमि उपलब्ध करवाने के लिए ग्रामीणों से अपील की थी। जिस पर भामाशाह चनेजा परिवार ने भूमि दान देने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण को लेकर भामाशाह परिवार के सदस्य व ग्रामीणों का प्रतिनिधि मंडल रविवार को क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव से भी मुलाकात करेगा। भामाशाह चनेजा परिवार द्वारा स्वर्गीय गिरधारी चनेजा की स्मृति में टापरी स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी दो कमरों व बरामदे का निर्माण भी करवाया गया है। जिनका भी शीघ्र ही उद्घाटन किया जायेगा।