थानागाजी- समीपवर्ती आगर गांव में गत रात्रि पैंथर ने बकरियों पर हमला किया।
हमले में किसान हनुमान मीणा की 8 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। किसान परिवार सदमे में हैं, क्युकी 8 बकरियों की मौत एक साधारण परिवार के लिए बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में पैंथर को लेकर भय है। उनका कहना है कि गांव के आस-पास उन्होंने पहले भी एक-दो पैंथर देखे हैं। ग्रामीणों ने दो पैंथर होने की आशंका जताते हुए यहां पिंजरा लगाने की मांग की है।
बबीता सैनी आगर ने मीडिया के माध्यम से वन विभाग और सरकार से किसान परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करने की अपील की। जिससे किसान परिवार संकट की इस घड़ी से बाहर आ सके।