टीम तारा पूतली के नेतृत्व में किया गया रक्तदान- Kotputli news

165

डीएसपी दिनेश कुमार यादव ने की रक्तदाताओं की सराहना

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)।कोरोना काल में रक्त की कमी के चलते व आमजन की सेवा का भाव रखते हुये टीम तारा पूतली के नेतृत्व में जीवनधारा ब्लड सेंटर में रक्तदान किया गया। तारा पूतली ने ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में ब्लड की कमी आ गयी है। ऐसे में किसी भी मरीज की रक्त की कमी की वजह से जान नहीं जाए, इसलिए हमारी टीम के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान किया गया है।तारा पूतली ने बताया कि इस दौरान कुल 5 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। इस मौके पर डीएसपी दिनेश कुमार यादव ने संदीप चौधरी, किशन चौधरी, प्रदीप यादव, अंकित आदि रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है, आप लोगों का रक्त किसी जरूरत मन्द को नया जीवनदान देगा। आपने बड़ा पुण्य का कार्य किया है। इस दौरान योगेश, महेन्द्र, विकास यादव आदि मौजूद रहे।