आगर सरपंच प्रत्याशी सैनी के जज्बे की चारों तरफ हो रही सराहना

1083

थानागाजी। आगर सरपंच प्रत्याशी बबीता सैनी के जज्बे की हो रही चारों तरफ सराहना। प्रेग्नेंसी के अंतिम वीक में होने के बावजूद पूरे जोश के साथ जनता की जिम्मेदारियों को समझते हुए नामांकन किया दाखिल। इस मौके पर सैनी ने बताया कि आजादी के इतने सालों बाद भी प्रत्येक ढाणी और परिवार को सरकारी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है।

सैनी ने मुख्य प्राथमिकताओं से करवाया अवगत👇

1. आगर ग्राम पंचायत की प्रत्येक ढाणी में रोड और पानी की खस्ताहाल व्यवस्था को ठीक करवाना।

2. युवा साथियों के लिए लाइब्रेरी और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नोट्स उपलब्ध करवाना।

3.हॉस्पिटल और स्कूलों में उचित स्टाफ की व्यवस्था करवाना।

4.अम्बेडकर धर्मशाला का नवीनीकरण।

5.वृक्षारोपण और बारिश के पानी को रोकने की दिशा में मिलकर पहल करना।

6.शमशान घाट में पीने के पानी और चारों तरफ दीवार लगवाने की दिशा में कार्य करना।

7.गरीब परिवारों, बुजुर्गों को सरकारी सहायता का लाभ दिलवाना।

8. जरूरत के सरकारी काग़ज़ बनवाने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करवाना।

सरपंच प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल👉🏼

पंचायत समिति थानागाजी के ग्राम पंचायत आगर से सरपंच प्रत्याशी श्रीमती बबीता सैनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस कार्यक्रम में अनेक लोग मोजुद रहे तथा आगर पंचायत के लोगों का भरपूर सहयोग मिला। नामांकन कार्यक्रम के दौरान कोटपुतली कृषि मंडी चेयरमैन अमरसिंह जी सैनी, बाबूलाल जी, संतोष जी, मुकेश, दिनेश, बनारसी देवी, मुली देवी, विनोद राजपूत, पप्पी मीना, पवन ज्योतिषी, आदि लोग उपस्थित रहे।