नगरपालिका अधिशासी अधिकारी के नाम जेईएन अनिल जोनवाल को पार्षद उमेश आर्य ने सौंपा सहमति पत्र

267

मुख्यमंत्री कोविंड राहत कोष में एक माह का मानदेय देने की जताई सहमति

Jagran plus news, Kotputli ( धर्मवीर कुमावत) पालिका पार्षद उमेश आर्य ने कोरोना (Corona) महामारी के बढ़ते हुई दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए सोमवार को नगरपालिका अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा के नाम जेईएन अनिल जोनवाल को सहमति पत्र सौंप स्वेच्छा से स्वयं के पार्षद कोटे का एक माह का मानदेय कोविंड 19 (Covid 19) सहायता हेतु मुख्यमंत्री कोष में जमा करवायें जाने की सहमति जताई। पार्षद उमेश आर्य ने jagran plus news के ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए बताया कि कोविंड 19 ( Covid 19) संक्रमण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के प्रबन्धन के लिए मैंने अपनी स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक माह का मानदेय देने का फैसला लिया है।

ताकी कोरोना (Corona) महामारी की इस दूसरी लहर के दौरान लोगों को पहुँचाये जा रहे राहत कार्य में मैं भी कुछ अंशदान कर मानवता का परिचय दे सकूँ। वहीं जेईएन अनिल जोनवाल ने इस दौरान कहा कि मानव जीवन रक्षा के लिए सभी जरूरी संसाधन जुटाने हेतु केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में पार्षद आर्य द्वारा उठाया गया यह कदम लोगों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा।

For more news visit our Facebook page, Instagram Account, Twitter Account, LinkedIn, WhatsApp, Telegram