मुख्यमंत्री गहलोत के जन्मदिन से शुरू हुए साप्ताहिक रक्तदान शिविर का हुआ समापन
वर्चुअल समारोह में वैभव गहलोत व धर्मेंद्र राठौड़ रहे मौजूद
Jagran plus news, जयपुर (धर्मवीर कुमावत) । राजस्थान नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन (RNTA), राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (RNA) एवं टीएनएआई (TNAI) के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री के जन्मदिन 3 मई से शुरू हुये साप्ताहिक रक्तदान शिविर का समापन किया गया।समापन अवसर पर चिकित्सा मंत्री (Health minister) डॉ. रघु शर्मा, आरसीए (RCA) के अध्यक्ष वैभव गहलोत व बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ वर्चुअल रूप से जुड़े तथा कोरोना काल में मरीजों की सेवा के साथ प्लाज्मा व रक्तदान शिविर आयोजित करने पर नर्सेज की सराहना की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि नर्सेज कर्मियों के जज्बे का पूरा देश और समाज ऋणी है।आपकी इस कर्तव्य निष्ठा की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। आरसीए (RCA) के अध्यक्ष वैभव गहलोत व बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने भी लगातार सात दिन तक किये गये इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में आपके इस योगदान से कई मरीजों को नया जीवन मिलेगा। राजस्थान टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मिथलेश टांक ने जागरण प्लस ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए बताया कि समापन शिविर राजापार्क स्थित एसएस ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। जहां शिविर समापन के दिन 51 यूनिट का रक्तदान हुआ।
टीएनएआई (TNAI) के महासचिव डॉ योगेश यादव ने बताया कि सात दिनों में कुल 351 यूनिट रक्तदान व प्लाज्मा एकत्र हुआ। इस दौरान राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीणा ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी रक्तदान की आवश्यकता पड़ी तो नर्सेज इसके लिए सदैव तैयार रहेंगे।