वर्चुअल रूप से जुड़े डॉ.जोशी एवं खाचरियावास
जागरण प्लस न्यूज़, कोटपूतली। (धर्मवीर कुुुमावत) नर्सेज से जुड़े तीन प्रमुख संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्म दिवस से शुरू किए गए ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को रक्तदान शिविर जीवन दाता ब्लड बैंक में हुआ। शिविर में वर्चुअल रूप से सरकारी मुख्य सचेतक डॉ.महेश जोशी व परिवंहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास जुड़े। डॉ.जोशी एवं खाचरियावास ने कोरोनाकाल में रक्तदान को सबसे पुनीत कार्य बताते हुए आयोजकों एवं रक्तदाताओं की सराहना की। राजस्थान नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष मिथलेश टांक ने अखबार के ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए बताया कि यह कैम्प राजस्थान टीचर्स एसोसिएशन, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं राजस्थान ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को 41रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कैम्प आयोजन में प्रमुख रूप से राजस्थान टीएनएआई महासचिव डॉ.योगेश यादव एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष खुशीराम मीना की भूमिका रही।