पतालशु ट्रेकिंग पीक में पांच युवाओं ने की सफलता हासिल

116

पांचों युवा हैं कोटपूतली निवासी,क्षेत्रवासियों ने युवाओं को दी बधाई

जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत) कोटपूतली।हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 17 सदस्यीय दल ने 04 अक्टूबर से 06 अक्टूबर 2020 तक आयोजित मनाली के सोलाग वैली पतालशु ट्रैकिंग पिक में हिस्सा लिया।जिसमें राजस्थान,उत्तरप्रदेश , छत्तीसगढ़ के लोग शामिल हुए हैं। हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के राजस्थान स्टेट हेड प्रताप सिंह ने बताया कि इस पिक की ऊँचाई लगभग 14000 फिट है। इस पिक में कोटपूतली के पांच युवाओं ने कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए सफलता हासिल की है।वंही देश की आन बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया है। इस अवसर पर 17 सदस्यीय समूह ने पहली बार 30 फिट लंबा व 10 फिट चौड़ाई वाला तिरंगा फहराया है। क्षेत्र के युवाओं की इस बड़ी सफलता पर कोटपूतलीवासियों ने युवाओं के हौसले की तारीफ करते हुए सभी युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।