पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट दुर्गा प्रसाद सैनी,अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा एवं जेईएन अनिल जोनवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोटपूतली पुलिस प्रशासन के सहयोग से चलाये जा रहे मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत सोमवार को नगरपालिका मंडल के पार्षदों ने साईकिल पर सवार होकर जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को नगरपालिका कार्यालय से पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट दुर्गा प्रसाद सैनी, अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा एवं जेईएन अनिल जोनवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत पार्षदों ने कस्बे के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया व गाईडलाईन की पालना के लिए अपील की।

इस दौरान पार्षदों ने मास्कों का वितरण करते हुए अनुमत समय के अतिरिक्त दुकान नहीं खोलने के लिए भी समझाईश की। इस मौके पर पार्षद मनोज गौड़, कृष्ण कारोडिय़ा, सोनू आर्य, राकेश सैनी, प्रदीप सैनी,पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला,जगत कसाना, कृष्ण छावड़ी, रमेश जांगिड़, दीपक कटारिया सहित अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।