70 राशन किट का किया गया वितरण
Jagran plus, Kotputli news। कस्बे के गोपालपुरा रोड़ पर स्थित बालाजी फ्लोर मील एवं जनरल स्टोर के द्वारा कोरोना महामारी के चलते बंजारा बस्ती गोपालपुरा रोड़ एवं चौराहे के नजदीक फ्लाईओवर के नीचे जीवनयापन कर रहे जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट व फलों का वितरण किया गया। इस मौके पर करीब 70 राशन किट का वितरण किया गया। यह सामग्री समाजसेवी जितेंद्र चौधरी, सुरेन्द्र कुमार शर्मा के द्वारा उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान फ्लोर मिल के संचालक पवन कुमार शर्मा व सुरेंद्र कुमार शर्मा ने जन कल्याण में जितेंद्र चौधरी के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर देवराज कुमावत, जगदीश प्रसाद शर्मा, पवन कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, धर्मेंद्र गोयल सतीश मड़ैया, हंसराज गोनेड़ा, दीपक सेन, रिंकू जांगिड़, नवीन जांगिड़, प्रदीप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।