सरपंच एडवोकेट देवेन्द्र रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक
जागरण प्लस, कोटपूतली (धर्मवीर कुमावत)। “मेरा गाँव मेरी जिम्मेदारी” अभियान के तहत कोटपूतली प्रशासन के आहवान पर कस्बे की निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोनेड़ा में सरपंच एडवोकेट देवेन्द्र रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया। इस दौरान सरपंच रावत ने ग्राम पंचायत को पूर्णतया कोरोना मुक्त रखने का संकल्प रखते हुये इस हेतु उठाये जाने वाले सभी सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्णय लिया।
समिति का गठन करते हुए प्रबुद्धजनों सहित पंचायत के सदस्यों के साथ सरपंच ने ग्राम में भ्रमण कर ग्रामवासियों से घर पर ही रहने और स्वस्थ दिनचर्या अपनाते हुये ग्राम पंचायत को कोरोना मुक्त रखने का आहवान किया गया। इस अवसर पर मास्क भी वितरित किये गये।वहीं समिति ने निर्णय लिया कि भविष्य में भी इस विषय पर समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम रखा जायेगा।