मोटर गैराज राज्यमंत्री यादव ने फीता काटकर होटल सिटी व्यू एवं रूफटॉप रेस्टोरेंट का किया शुभारंभ

53

कस्बे में सबसे ऊंचाई का होटल जिसमें रहेगा रूफटॉप रेस्टोरेंट
जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत)कोटपूतली। कस्बे के अनाज मंडी के मुख्य द्वार के सामने स्थित मनकस टावर में होटल सिटी व्यू एवं रूफटॉप रेस्टोरेंट का क्षेत्रीय विधायक एवं मोटर गैराज राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। राज्यमंत्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि कस्बे से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग से नजदीक होने की वजह से बाहरी यात्रियों को ठहरने के लिए इस होटल तक पहुँचने में आसानी रहेगी।वंही होटल संचालक रमेश मनकस ने बताया कि यह होटल कस्बे का सबसे ऊंचा होटल रहेगा जिसमें ओपन रूफ टॉप रेस्टोरेंट की सुविधा भी होगी। इसके अलावा होटल में लिफ्ट सुविधा, पार्टी हॉल एवं वातानुकूलित रूम्स की वाजिब दर पर बेहतर सुविधा उपलब्ध रहेगी।