आगर । 5 सितंबर को सड़क दुघर्टना में लक्ष्मीनारायण मीना की असामयिक मृत्यु हो जाने पर हमारे युवा साथियों के सहयोग से सोशल मीडिया के माध्यम से 134500/- एक लाख चोतीस हजार रुपए की राशि एकत्रित हुई। एकत्रित राशि का मृतक की बेटी खुशी के नाम से पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाकर उक्त रकम खाते में जमा करवाई गई।
इस मौके पर समाजसेवी राजेश सैनी, जिताराम मीना, दयाराम रेलवे गुड्स गार्ड, महेंद्र जांगिड़, वीरेंद्र गुरुजी, योगेश, हीरालाल, मुकेश, हरिराम, जयराम, इन्द्र, राहुल, गिर्राज, दिनेश, देशराज आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।