राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए डिजिटल फ्री कोर्स

95

अशोका कोचिंग संस्थान ने शुरू किया डिजिटल तरीके से फ्री कोर्स

डीएसपी दिनेश कुमार यादव ने किया शुभारंभ

जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत)कोटपूतली। कोरोना वैश्विक महामारी संकटकाल में स्कूल व कॉलेज के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी संकट का दौर रहा है। ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई पुलिस भर्ती परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के लिए चुनौती भरा समय है। बेरोजगार युवाओं की परीक्षा तैयारी में आ रहे इसी संकट के दौर में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए कस्बे के पुलिस थाने के पीछे स्थित अशोका कोचिंग संस्थान ने राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे 17 लाख युवाओं के लिए अपने यू ट्युब चैनल अशोका डिजिटल गुरू के माध्यम से पुलिस भर्ती परीक्षा का सम्पूर्ण कोर्स 72 घण्टों में नि:शुल्क करवाने का जिम्मा उठाया है। संस्थान के निदेशक इंजीनियर राजेश चौधरी, इंजीनियर विक्रम कसाना व इंजीनियर योगेश चौधरी ने बताया कि सोमवार 26 अक्टुबर को प्रात: 7.15 बजे से राजस्थान पुलिस का सम्पूर्ण फ्री कोर्स शुरू किया गया है। जिसे लगातार 72 घण्टों की अवधि में पूरा करवाया जायेगा। यह 72 घण्टों का एपिसोड बाद में भी लगातार स्ट्रीमिंग करेगा। एपिसोड की शुरूआत कोटपूतली डीएसपी दिनेश कुमार यादव द्वारा की गई।