Jagran plus, kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने वीसी के माध्यम से शुक्रवार को डूंगरपुर जिला कलेक्टर एवं जिला विभागधिकारियों से कोरोना महामारी के संबंध में वार्ता करते हुए प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्यमंत्री यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण डूंगरपुर जिले को कोरोना मुक्त करने के लिए ग्रामीण व जिला स्तरीय समितियों को एक टीम की तरह कार्य करना बेहद जरूरी है।

Jagran plus kotputli news ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत ने बताया कि इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के निराकरण हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडरों एवं अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने, आमजन को समुचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।