वन विभाग की लापरवाही के चलते आदमखोर बघेरे ने किसान पर किया हमला

97

जागरण प्लस (थानागाजी)। निकटवर्ती गांव चुरानी में वन विभाग की लापरवाही के चलते किसान हरफूल मीना हैंडपंप मिस्त्री की माताजी घिसी देवी पर शाम 3 बजे खेत में सिंचाई करते समय आदमखोर बघेरे ने किया जानलेवा हमला। उन्हें गंभीर हालत में थानागाजी सरकारी अस्पताल से जयपुर रैफर किया गया। आए दिन इस तरह की घटनाओं के बावजूद वन विभाग बिल्कुल अनजान बना हुआ है।
वन्य जीवों की ट्रैकिंग में लापरवाही और ग्रामीण क्षेत्र में वन्य जीवों के आने के बावजूद वन प्रशासन तुरंत किसी तरह की रेस्क्यू टीम ना रखकर ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।
समाजसेवी बबीता सैनी आगर ने बताया कि आए दिनों इस तरह की हमारे ग्रामीण क्षेत्र में घटनाएं होती रहती है, लेकिन समय रहते वन विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता और ना ही प्रशासन अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करता है। हमेशा की तरह फिर पुरानी घटनाओं को भुला दिया जाता है। सैनी ने सरकार और वन विभाग से किसान परिवार की आर्थिक मदद और वन्य जीवों की ट्रेकिंग व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने की जरूरत बताई और चेतावनी दी की अगर वन विभाग किसान परिवार की आर्थिक मदद और आदमखोर बघेरे को पकड़ने की कोशिश नहीं करता है तो जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा।