जागरण प्लस(धर्मवीर कुमावत) कोटपुतली। विश्व हिंदू परिषद कोटपूतली नगर इकाई द्वारा स्थानीय राम मंदिर परिसर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शस्त्र पूजन कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए स्वामी आदित्य नंद ने कहा कि हमारी संस्कृति शस्त्र और शास्त्र दोनों की पूजक रही है, जब तक हमने शस्त्र और शास्त्र दोनों को महत्व दिया तब तक हम अजेय रहे और पूरे विश्व ने हमारे नेतृत्व को स्वीकारा । जब से समाज ने शस्त्र और शास्त्र का पूजन छोड़ा है तब से समाज कमजोर भी हुआ और ऐतिहासिक परिदृश्य में देखें तो हम अनेकों आक्रमणकारियों द्वारा गुलाम भी बनाए गए। उपस्थित जनों से इतिहास के इसी घटनाक्रम से सबक लेकर आज की वर्तमान परिस्थितियों में भी चुनौतियों को विस्तार से बताते हुए आदित्य नंद ने कहा कि विधर्मी ताकते देश को कमजोर करने के अपने प्रयासों में बहुत जोरों से लगी हुई हैं, हमें अपने शस्त्र और शास्त्र रूपी सामर्थ्य को बढ़ा कर के देश विरोधी ताकतों के इन मंसूबों को नाकामयाब बनाने के लिए सजग होना होगा।विहिप मीडिया प्रमुख धर्मवीर कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर आर्य भजन उपदेशक जगदीश चंद्र आर्य ने प्रेरक भजन के माध्यम से विषय जागरण किया। कार्यक्रम में मातृशक्ति ने शस्त्रों को तिलक कर उनका पूजन किया। श्रीराम मंदिर महंत रामबचन दास जी महाराज ने शास्त्र और शस्त्रों की विधिवत पूजा कर शंखनाद किया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जन व मातृशक्ति उपस्थित रहे। इसी चरण में कोटपूतली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर शस्त्र पूजन के कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामविलास सिंघल, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह सैनी, नगर मंत्री महावीर सिंह,नगर प्रचार प्रमुख देव हिन्द, प्रखंड संयोजक सुगन भाई,नगर सह मंत्री आशीष भारतीय, नगर संयोजक नेमीचंद हिंदू , बजरंग दल संयोजक अमन सैनी, त्रिलोक सैनी, हिमांशु सुईवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।