पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार कारोडिया ने वार्डवासियों को सावधानी बरतने के लिए किया प्रेरित
Jagran Plus News, Kotputli (धर्मवीर कुमावत)। कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के चलते शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर एवं ओम विहार कॉलोनी में रह रहे कच्ची बस्ती वाले घुमक्कड़ समुदाय एवं वार्डवासियों सहित राहगीरों को वैद्य भोम सिंह चौधरी के दिशा-निर्देश में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया। पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार कारोडिया ने Jagran Plus News के ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान वार्डवासियों के घर-घर पहुंच कर आयुर्वेदिक काढ़े की पुड़िया भी बनाकर वितरित की।इस दौरान वैद्य भोम सिंह चौधरी एवं पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार कारोडिया ने सभी वार्डवासियों को कोरोनाकाल में सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। वहीं कारोडिया ने राशन वितरण की दुकान पर पहुंच कर सभी राशन लेने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस की पालना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने राशन डीलर को Social distance की पालना करने के लिए अवगत कराते हुए कहा कि Govt of Rajasthan द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार एक दिन में केवल 25 व्यक्तियों को ही राशन वितरण करें। जिससे कि राशन वितरण के समय एक साथ भीड़ जमा नहीं हो पाए। इस दौरान सुभाष, अमित कुमार शुक्ल, भैरूलाल, अमित गुप्ता, कुलदीप बायला, दिनेश सिंह, नवल सैनी, मदन सैनी आदि ने काढ़ा वितरण में सहयोग किया।
अब विशेष रुप से पढ़े Kotputli News जागरण प्लस न्यूज़ के साथ www.jagranplus.in पर