कुल 26 पदों पर हुआ था चयन,जिसमें पूरे राजस्थान में प्रथम रैंक हासिल करके सैनी ने क्षेत्र का नाम किया रोशन
कोटपूतली।(धर्मवीर कुमावत) कस्बे के बानसूर रोड़ स्थित बड़ाबास मोहल्ला निवासी महेन्द्र सैनी के जनसंपर्क अधिकारी(पी.आर.ओ.)पद पर कार्यग्रहण करने पर स्वच्छता सेवा दल टीम कोटपूतलीे ने शासन सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।उल्लेखनीय है कि आरपीएससी द्वारा जनसंपर्क अधिकारी (पी आर ओ) पद पर पिछले दिनों 26 पदों पर चयन हुआ था। जिसमें महेंद्र सैनी ने पूरे राजस्थान में प्रथम रैंक हासिल करके कोटपूतली क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जिसके चलते क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है और लोगों ने सैनी को सोशल मीडिया पर एवं फोन द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इसी क्रम में स्वच्छता सेवा दल टीम के संयोजक प्रवीण बंसल एवं स्वच्छता सेवा दल टीम के सदस्य कमलेश प्रजापति,दयाराम कुमावत,अमित सैनी,विक्रम सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता जयपुर सचिवालय स्थित कार्यालय पहुंच कर सैनी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।