उभरती गीतकार सांवरी वर्मा का छाप तिलक गाना हुआ रिलीज- मुंबई न्यूज़

168

जागरण प्लस, मुंबई (रचना शर्मा)। महिला गीतकारों में तेज़ी से उभरता नाम सावेरी वर्मा का हाल ही में नया गाना “छाप तिलक” रिलीज़ हुआ है। रिलीज़ होते ही यह गाना वाइरल हो गया। अमीर खुसरो की कालजयी रचना छाप तिलक को रीक्रीएट किया गया है। आजकल शादियों में अपना पर्सनल ओरिंजनल गाना बनाना एक ट्रेंड हो गया है, छाप तिलक ऐसा ही एक गाना है जिसमें अडिशनल म्यूज़िक और लिरिक्स एक वेडिंग गीत के तौर पे बनाया गया हैं। इस गीत को संगीत दिया है युवा संगीतकार श्रेयस पुराणिक ने और स्वर राहुल वैद्य और पलक मूछल ने दिए हैं। गीत के बोल बहुत ही उभर कर आते हैं। जिसमें एक नवविवहिता के मन की बात कही गयी है जो की पलक ने बखूबी गाया है। वहीं गाने का जो हूक है उसको राहुल ने बहुत ही दमदार आवाज़ में गाया है। दोनो की गायकी का मिश्रण बहुत अच्छा सुनाई दे रहा है।

फ़ोटो – सावेरी वर्मा

सावेरी का कहना है की छाप तिलक इस साल सभी शादियों में अपनी ख़ास जगह ज़रूर बनाएगा। आने वाले एक महीने में सावेरी के कुछ और भी रेलीसेस होने वाले हैं। मई में उनका एक और गाना ‘मनमानियाँ’ रिलीज़ हो रहा है। जिसका संगीत दिया हैतनु वेड्स मनु के संगीतकार कृष्णा सोलो ने और जिसे गाया है ‘बोल ना माही बोल ना ‘ फ़ेम असीस कौर ने। इसी कड़ी में सावेरी का अगला रिलीज़ है एक शॉर्ट फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ जिसका टाइटल लिखा है।