कोटपूतली पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 38 ग्राम पंचायतों में परिणाम जारी

1069

नारेहड़ा से सर्वाधिक 1888 व जयसिंहपुरा से सबसे कम 13 मतों से हुई जीत

1 लाख 9 हजार 459 ने किया मताधिकार का प्रयोग, 85.65 प्रतिशत हुई वोटिंग

जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत) । पंचायत चुनाव 2020 के तृतीय चरण में कोटपूतली पंचायत समिति की 38 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को सरपंच व पंच के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव के तुरन्त बाद से ही मतगणना शुरू हो गई। जिनके देर शाम तक परिणाम आते रहे।

ये बने सरपंच- ग्राम पंचायत अमाई में लीलाराम ने 693 मत प्राप्त कर अपने निकटवर्ती प्रत्याषी सांवतराम को 163 मतों से पराजित किया, बखराना से मूलचंद ने 1301 मत प्राप्त कर बाबूलाल हरिजन को 504 मतों से पराजित किया, बामनवास में पूजा देवी/सतीष ने 952 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रत्याषी पूनम बाई/पुष्पेन्द्र को 36 मतों से पराजित किया, बनार में बिमला देवी/हनुमान प्रसाद ने 1142 मत प्राप्त कर बिमला देवी/धर्मपाल को 40 मतों से पराजित किया, गोपालपुरा में जयसिंह रावत ने 836 मत प्राप्त कर रमेष चंद रावत को 368 मतों से पराजित किया, खेड़की वीरभान से बिन्टु देवी पत्नी धर्मेन्द्र ने 552 मत प्राप्त कर संतोष पत्नी विजय को 50 मतों से पराजित किया, गोरधनपुरा से धोली देवी पत्नी देवीसिंह ने 1858 मत प्राप्त कर बबली पत्नी महेष कुमार को 1239 मतों से पराजित किया, बनेठी से कमलेष कंवर पत्नी देवीसिंह ने 2107 मत प्राप्त कर सरिता पत्नी सुरेष सिंह को 491 मतों से पराजित किया, सांगटेड़ा में सोनू पुत्र पूरणमल चौधरी ने 1168 मत प्राप्त कर बाबूलाल पुत्र भरथाराम को 471 मतों से पराजित किया, कंवरपुरा से जगदीष डीलर ने 631 मत प्राप्त कर रमेष चंदवाल को 190 मतों से पराजित किया, चुरी से अर्जुन लाल पुत्र मंगतु ने 605 मत प्राप्त कर रोषन लाल नागर पुत्र प्रसादी लाल को 161 मतों से पराजित किया, नारेहड़ा से रंजू / अषोक कुमार ने 2570 मत प्राप्त कर रोषन देवी/ विक्रम सिंह को 1888 मतों से पराजित किया, जगदीशपुरा से मेवा देवी/रामनिवास ने 530 मत प्राप्त कर कृष्णा देवी को 51 मतों से पराजित किया, मोहनपुरा से गिलको देवी/जगमाल ने 898 मत प्राप्त कर माया/रामु को 294 मतों से पराजित किया, चिमनपुरा से मानसिंह धानका 1451 मत प्राप्त कर निकटवर्ती हंसराज को 74 मतों से पराजित किया, बसई से कविता देवी पत्नी सत्यवीर ने 840 मत प्राप्त कर अमरसिंह मीणा को 306 मतों से पराजित किया।

मोलाहेड़ा से राजू देवी/षीषराम ने 810 मत प्राप्त कर कमला देवी/रामसिंह को 89 मतों से पराजित किया, गोनेड़ा से देवेंद्र पुत्र मानसिंह ने 1158 मत प्राप्त कर राजकुमार पुत्र मानसिंह को 152 मतों से पराजित किया, देवता से राम नरेंद्र शर्मा ने 1192 मत कर रामौतार पुत्र जगन्नाथ को 218 मतों से पराजित किया, सुंदरपुरा से अनोफ देवी/सुनील कुमार ने 996 मत प्राप्त कर राजेन्द्र/यादराम को 406 मतों से पराजित किया, खेड़की मुक्कड़ से मौसम देवी/सत्यपाल ने 1169 मत प्राप्त कर फूलवती/इन्द्राज को 419 मतों से पराजित किया, चतुर्भुज से मुकेश देवी/प्रताप सिंह ने 583 मत प्राप्त कर सरती/रामेष्वर को 86 मतों से पराजित किया, शुक्लावास से सचिन यादव ने 804 मत प्राप्त कर संती/भूपसिंह को 375 मतों से पराजित किया, जयसिंहपुरा से देवकरण ने 610 मत प्राप्त कर माया देवी को 13 मतों से पराजित किया, खेड़ा निहालपुरा से रीना/रामजीलाल वर्मा ने 877 मत प्राप्त कर राजबाला/राजेन्द्र कुमार को 414 मतों से पराजित किया, रायकरणपुरा से राजबाला/अनिल ने 954 मत प्राप्त कर रेखा/महेष कुमार को 19 मतों से पराजित किया, कांसली से विष्णु कुमार शर्मा ने 368 मत प्राप्त कर अंजू/मूलचंद को 17 मतों से पराजित किया, केषवाना राजपूत में अनिता देवी ने 2120 मत प्राप्त कर बनारसी देवी को 390 मतों से पराजित किया, खडब में मालाराम गुर्जर ने 806 मत प्राप्त कर बाबूलाल मीणा को 63 मतों से पराजित किया, कल्याणपुरा खुर्द में बादामी देवी ने 638 मत प्राप्त कर संजू राजोरिया को 182 मतों से पराजित किया, कल्याणपुरा कलां से मीरा देवी/राधेष्याम ने 1057 मत प्राप्त कर कमलेष/बृजेष को 115 मतों से पराजित किया, भालोजी से बिमला देवी/कृष्ण कुमार ने 1253 मत प्राप्त कर बिमला/रघुवीर को 175 मतों से पराजित किया, कुजोता में मीरा देवी ने 967 मत प्राप्त कर कमला देवी को 233 मतों से पराजित किया, नांगल पण्डितपुरा में विक्रम रावत ने 989 मत प्राप्त कर बाबूलाल को 387 मतों से पराजित किया, पनियाला में लक्ष्मण रावत ने 1033 मत प्राप्त कर रामकरण को 155 मतों से पराजित किया, पवाना अहीर में पूरणमल ने 658 मत प्राप्त कर हरिप्रसाद को 312 मतों से पराजित किया, रामसिंहपुरा में विपिन कुमार ने 1155 मत प्राप्त कर रामौतार को 677 मतों से पराजित किया, सरूण्ड में ज्योति देवी ने 1640 मत प्राप्त कर माली देवी को 464 मतों से पराजित किया।

85.65 प्रतिशत हुई वोटिंग:- पंचायत समिति कोटपूतली की 38 ग्राम पंचायतों में कुल 1 लाख 27 हजार 793 मतदाताओं में से 1 लाख 9 हजार 459 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं कुल 85.65 प्रतिशत मतदान किया गया। जिनमें ग्राम पंचायत अमाई में 3719 मतदाताओं में से 3341 कुल 89.84 प्रतिशत, बखराना में 3405 में से 2863 कुल 84.08 प्रतिशत, बामनवास में 2511 मतदाताओं में से 2038 कुल 81.16 प्रतिशत, बनार में 2740 मतदाताओं में से 2315 कुल 84.49 प्रतिशत, बनेठी में 5067 मतदाताओं में से 4000 कुल 78.94 प्रतिशत, बसई में 3559 मतदाताओं में से 2957 कुल 83.09 प्रतिशत, भालोजी में 3321 मतदाताओं में से 2827 कुल 85.12 प्रतिशत, चतुर्भुज में 3081 मतदाताओं में से 2733 कुल 88.70 प्रतिशत, चिमनपुरा में 3216 मतदाताओं में से 2838 कुल 88.25 प्रतिशत, चुरी में 2853 मतदाताओं में से 2387 कुल 83.67 प्रतिशत, देवता में 4086 मतदाताओं में से 3275 कुल 80.15 प्रतिशत, गोनेड़ा में 2717 मतदाताओं में से 2441 कुल 89.84 प्रतिशत, गोपालपुरा में 3538 मतदाताओं में से 2979 कुल 84.20 प्रतिशत, गोरधनपुरा में 4773 मतदाताओं में से 4019 कुल 84.20 प्रतिशत, जगदीषपुरा में 2384 मतदाताओं में से 2114 कुल 88.67 प्रतिशत, जयसिंहपुरा में 3756 मतदाताओं में से 3332 कुल 88.71 प्रतिशत, कल्याणपुरा कलां में 4179 मतदाताओं में से 3567 कुल 85.36 प्रतिशत, कल्याणपुरा खुर्द में 4506 मतदाताओं में से 3927 कुल 87.15 प्रतिशत, कांसली में 3872 मतदाताओं में से 3303 कुल 85.30 प्रतिशत, कंवरपुरा में 1832 मतदाताओं में से 1615 कुल 88.16 प्रतिशत, केषवाना राजपूत में 4264 मतदाताओं में से 3884 कुल 91.09 प्रतिशत, खड़ब में 3329 मतदाताओं में से 2744 कुल 82.43 प्रतिशत, खेड़ा निहालपुरा में 2723 मतदाताओं में से 2383 कुल 87.51 प्रतिशत, खेड़की वीरभान में 3851 मतदाताओं में से 3375 कुल 87.64 प्रतिशत, खेड़की मुक्कड़ में 2722 मतदाताओं में से 2344 कुल 86.11 प्रतिशत, कुजोता में 3662 मतदाताओं में से 3265 कुल 89.16 प्रतिशत, मोहनपुरा में 2861 मतदाताओं में से 2269 कुल 79.31 प्रतिशत, मोलाहेड़ा में 2405 मतदाताओं में से 2193 कुल 91.19 प्रतिशत, नांगल पण्डितपुरा में 3238 मतदाताओं में से 2959 कुल 91.38 प्रतिशत, नारेहड़ा में 5494 मतदाताओं में से 4301 कुल 78.29 प्रतिशत, पनियाला में 3003 मतदाताओं में से 2740 कुल 91.24 प्रतिशत, पवाना अहीर में 2918 मतदाताओं में से 2432 कुल 83.34 प्रतिशत, रायकरणपुरा में 3567 मतदाताओं में से 3123 कुल 87.55 प्रतिशत, रामसिंहपुरा में 2680 मतदाताओं में से 2405 कुल 89.74 प्रतिशत, सांगटेड़ा में 2771 मतदाताओं में से 2407 कुल 86.86 प्रतिशत, सरूण्ड में 3492 मतदाताओं में से 2895 कुल 82.90 प्रतिशत, शुक्लावास में 2957 मतदाताओं में से 2405 कुल 81.33 प्रतिशत व ग्राम पंचायत सुन्दरपुरा में 2741 मतदाताओं में से 2464 कुल 89.89 प्रतिशत ने वोट डाले।