जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अथक प्रयासों से मोरधा गांव के युवाओं का सपना हुआ साकार

92

जागरण प्लस (धर्मवीर कुमावत) कोटपूतली। जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मोरधा गांव के युवाओं की खेल के प्रति रूचि एवं जागरूकता को देखते हुए उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी ली थी। इसके लिए पहले मल्टी जिम के लिए बड़ा हॉल जिसका कार्य निर्माणाधीन है।युवाओं के लिए इंटरनेशनल कबड्डी मैट उपलब्ध कराया गया जिसमें 304 गद्दे हैं।साथ ही एक बॉक्सिंग किट भी दी गई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र जयपुर कोटपूतली के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रामफल रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे गांव की टीम कबड्डी में जयपुर महाखेल में सेमिफाइनल तक पहुंची थी। गांव मोरधा में कबड्डी के नेशनल स्तर तक के खिलाड़ी मौजूद हैं। ग्रामवासियों द्वारा सांसद राठौड़ का बहुत बहुत आभार प्रकट किया गया। ग्रामवासियों ने कहा कि कबड्डी मैट हमारा एक सपना था। वह सपना सांसद राठौड़ के अथक प्रयासों के कारण ही साकार हुआ है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाध्यापक विजय यादव सहित समस्त स्टाफ एवं गांव के युवा प्रकाश, मिन्टु, श्योराम, रामस्वरुप सैन आदि ने भी सांसद राठौड़ का आभार प्रकट किया।