डायलर ट्यून की वजह से दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, जानिए पूरा मामला – Delhi News

92

दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, पर्याप्त टीके नहीं तो डायलर ट्यून क्यों?

Jagran plus, Delhi news. दिल्ली हाईकोर्ट ने फोन पर सुनाई जा रही कोरोना टीके से संबंधित केंद्र सरकार की डायलर ट्यून पर नाराज़गी जताई है। हाईकोर्ट ने गुरुवार को कहा, जब आपके पास टीके है नहीं, तो फिर आप लोगो को टीके लगवाने की डायलर ट्यून सुना कर उन्हे परेशान क्यों कर रहे हैं। जिस दिन आपके पास पर्याप्त टीके हो जाएं उस दिन से लोगों में जागरूकता संदेश भेजना। जस्टिस विपिन सांघी की बेंच ने केंद्र सरकार से कहा, ‘ आप टीका लगवा नहीं रहे हैं, और फिर भी कह रहे है टीका लगवाएं। इस डायलर ट्यून का क्या मतलब हैं? ऐसा लगता हैं जब तक टेप खराब न हो जाएं, आप इसे अगले 10 साल तक बजाते रहेंगे।