पशुपालन विभाग में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी

87

संघ ने लगाया विभाग पर गैर जिम्मेदारी का आरोप

मंत्री के निर्देश के बाद भी नहीं मिले संसाधन

जागरण प्लस न्यूज़, कोटपुतली। कोरोना की दुसरी लहर पशुपालन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कहर बनकर टुट रही है। अब तक 30 से अधिक कर्मचारियों की मौत हो चुकी हैं। लेकिन पशुपालन विभाग की अनदेखी का शिकार होते कार्मिकों पर न तो विभाग कोई सुरक्षा उपकरण मुहैया करवा सका न ही आज तक टीकाकरण पुर्ण हो सका। संघ ने निदेशक पशु पालन के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने के लिए कार्मिक विभाग से अनुमति मांगी है। इतना ही नहीं संघ ने निदेशक को तुरंत पद से निलम्बित किए जाने और मौतों की निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मृतक कार्मिकों के आश्रितों को भी 50 लाख रुपए स्वीकृत किए जाएं। जब तक कार्मिकों को न्याय नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा।

आज दिन तक विभाग के 30 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी कोरोना के काल में समा चुके हैं।

आज एक ओर कर्मचारी रधुवीर जिंदोलिया पशु चिकित्सा सहायक जो प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पावटा में कार्यरत थे जिनका कोरोना के चलते निधन हो गया।