पूर्व संसदीय सचिव कसाना ने मुख्यमंत्री सहित चिकित्सा मंत्री एवं चिकित्सा सचिव को भेजा पत्र- Kotputli news

77

अविलम्ब विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की उठाई मांग

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा एवं चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन को ज्ञापन भेजकर क्षेत्र में कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण को देखते हुए विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं व संसाधनों की आपूर्ति अविलम्ब सुनिश्चित किये जाने की मांग की है।

कसाना ने ज्ञापन में लिखा है कि क्षेत्र में अभी 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं को वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है। साथ ही Kotputli के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में उपलब्ध करवाये गये वेंटिलेटर को चालू नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र के मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कसाना ने पत्र में आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवायें सुचारू रूप से चालू किये जाने की मांग की है।