मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान की तर्ज पर अब शुरू हुआ मेरा वार्ड मेरी जिम्मेदारी अभियान- Kotputli news

67

कोरोना जागरूकता अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। कोरोना महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के चलते कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी अभियान की तर्ज पर नगर पालिका वार्ड संख्या 01 से मेरा वार्ड, मेरी जिम्मेदारी अभियान का आगाज किया गया। अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में एक कमेटी का गठन किया जायेगा जोकि शहर में लॉकडाउन की पालना, बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों से समझाईश, वैक्सीन के प्रति जागरूकता मास्क एवं सैनेटाईजर वितरण सहित अन्य कार्यों को सम्पादित करेगी। इस मौके पर नगर पालिका के वार्ड संख्या 01 में आयोजित अभियान के शुभारंभ के दौरान एडीएम जगदीश आर्य, एसडीएम सुनीता मीणा,एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव, विधायक प्रतिनिधि मधुर यादव, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी, ईओ फतेह सिंह मीणा, थानाधिकारी दिलीप सिंह, वाईस चैयरमैन अशोक शरण सहित अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जन जागरूकता व जन सहभागिता के बिना सरकारी कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन सम्भव नहीं है।उन्होंने अधिक से अधिक कन्टेटमेन जोन बनाने, टेस्टिंग व कॉन्टेक्ट टेस्टिंग आदि पर जोर दिया। कमेटी सदस्यों ने कस्बे के विभिन्न स्थानों का पैदल चलते हुए दौरा कर आमजन से समझाईश की।

कोरोना जागरूकता अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

जागरूकता रथ को रवाना करते राज्यमंत्री प्रतिनिधि मधुर यादव,एसडीएम सुनीता मीणा एवं नगरपालिका चेयरमैन

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वाधान में आयोजित किये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के तहत कोरोना जागरूकता रथ को अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रथ कस्बे के विभिन्न वार्डों में पहुंच कर कोरोना से बचाव के तरीकों से अवगत करवायेगा। इस मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक का आयोजन भी हुआ। जिसमें लॉकडाउन की सख्त पालना करवाने एवं उल्लंघन किये जाने पर कड़ी कार्यवाही करवाने की बात कही। इस दौरान स्काउटर रामबीर यादव सहित अन्य मौजूद रहे।