21 सितंबर से शुरू नही होगे स्कुल

858

केन्द्र की गाईडलाइन में क्लास लगाने का जिक्र नहीं-डोटासरा

राज्य में कक्षा 9 से 12वी तक के स्कुल 21 सितंबर से नही खुलेंगे। सिर्फ बच्चे पेरेंट्स की लिखित अनुमति से गाईडेंस के लिए जा सकेगे। केन्द्र सरकार की एसएपी के बाद राज्य सरकार ने भी स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पष्ट किया है कि केन्द्र की गाईडलाइन में स्कुल में बच्चे सिर्फ गाईडेंस के लिए जाने का जिक्र है। 21 सितंबर से कक्षा 9 से 12 वीं तक के स्कुल हमेशा की तरह नहीं खुल रहे हैं। डोटासरा ने बताया की केन्द्र सरकार की एसओपी में कही भी क्लास लगाने के आदेश नहीं है। केन्द्र सरकार की गाईडलाइन के बैगर यह बताना मुश्किल होगा की स्कुल कितने महीने चलेंगे या सेशन जीरो घोषित होगा। इस पर भी फैसले के बैगर नही बताया जा सकता है कि सलेब्स 30 फीसदी कम किया जाए या 70 फीसदी।।