इटली जोहड़ के ओवरफ्लो होने से अवरुद्ध हुए रास्ते से अब जल्द ही हटेगा गन्दा पानी- Kotputli News

38

जोहड़ में भरे पानी को निकालने के लिए अलग से लगाई गई मोटर

अधिशासी अधिकारी फतेह सिंह मीणा ने दी जानकारी

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। कस्बा स्थित वार्ड नंबर 3 की ढाणी इटली में बने जोहड़ के ओवरफ्लो होने पर विगत कई महीनों से राष्ट्रीय राजमार्ग को हाउसिंग बोर्ड को जोड़ने वाले सिमण्टेड रास्ते से आवागमन बंद हो गया था।विगत शनिवार की सुबह राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने जोहड़ की पानी निकासी के लिए लगाए गए पम्प सेट निर्माण कार्य का मौका निरीक्षण करते हुए पम्प को सुचारू रूप से शुरू करवाया था।जिससे कस्बे के गंदे पानी का आना तो जोहड़ में बंद हो गया था। लेकिन जोहड़ में पहले से भरा हुआ पानी सूख नहीं पा रहा था। अधिशासी अधिकारी फतेहसिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को जोहड़ में भरे हुए पानी की निकासी के लिए अलग से मोटर लगा कर भरे हुए पानी को खाली करना शुरू कर दिया गया है। जिससे अब जल्द ही अवरुद्ध रास्ते पर पानी का भराव हटने से हाउसिंग बोर्ड, फौजावाली, अमरपुरा नई कोठी, इटली की ढाणी, उदावाली ढाणी सहित गोपालपुरा, रामसिंहपुरा आदि कई गांवों के लोगों की राह आसान हो जाएगी।