महाराष्ट्र से पूछताछ करने आई पुलिस टीम के साथ गाजियाबाद में मारपीट

107

जागरण प्लस न्यूज़। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) के कुछ अधिकारी गाजियाबाद आए थे, एक केस के सिलसले में किसी से पूछताछ करनी थी। लेकिन गाजियाबाद के नंदग्राम में पुलिस अधिकारियों संग मारपीट की गई, उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ हुई और खूब बवाल काटा गया। इस घटना के बाद 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिस अधिकारियों संग मारपीट हो रही है, उनके निजी वाहन को भी क्षतिग्रसत करने की कोशिश हो रही है। अब ये सब इसलिए हुआ क्योंकि महाराष्ट्र से पुलिस एक हत्या की जांच करने गाजियाबाद आ गई। पुलिस को किसी अंकित नाम के शख्स से पूछताछ करनी थी। लेकिन ये जानकारी जब अंकित के परिजनों को मिली तो उन्होंने पड़ोसियों संग महाराष्ट्र पुलिस पर ही हमला कर दिया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जोर देकर कहा गया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब ये पहली बार नहीं है जब गाजियाबाद से ऐसी खबर सामने आई हो या फिर पुलिस पर यूं किसी ने हमला किया हो। जनपद में आरोपी बेखौफ दिखते हैं और उनमें कानून का डर तो होता ही नहीं। इसी वजह से गाजियाबाद में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और आरोपियों के खिलाफ समय रहते कोई एक्शन भी नहीं हो रहा। अब तो दूसरे राज्य की पुलिस पर भी हमला किया जा रहा है, ऐसे में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि जहां पर पुलिस ही सुरक्षित ना हो, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। बता दें कि गाजियाबाद में तो लोगों की मजबूरी का भी अच्छे से फायदा उठाया जा रहा है। एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है जो अस्पताल में बेड देने के नाम पर लोगों संग ठगी कर रहा था। कोरोना मरीज के परिजनों को भरोसा दिलाया जाता था, कि उनके पास हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था है। इसके बाद उनसे मोटी रकम वसूल की जाती थी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों ने गुनाह कबूल किया है।