छूट के साथ 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन- Kotputli news

52

“त्रि-स्तरीय जनअनुशासन लॉकडाउन” की गाइडलाइन जारी

तीन दिन तक दूध, फल-सब्जी, मेडिकल स्टोर को छोड़कर सब कुछ रहेगा बंद

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)।

त्रि-स्तरीय जनअनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी हो गई है, जिसके अनुसार शनिवार से सोमवार तक मेडिकल, दूध और सब्जी की दुकानें छोड़ सब बंद रहेंगी। नई गाइडलाइन में 30 जून तक शादियों पर पुरानी पाबंदियां बढ़ाईं गई हैं। वहीं 2 दिन की जगह अब 3 दिन के लिए शनिवार से सोमवार तक कर्फ्यू रहेगा।खाद-बीज और कृषि उपकरण, पशु चारा, किराना की दुकानें मंगलवार से शुक्रवार तक सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेगी।ऑप्टिकल्स की दुकानें मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 6 बजे से 11बजे खुलेगी। सरकारी राशन की दुकानें हर दिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेगी। मेडिकल की दुकानें प्रतिदिन 24 घंटे खोली जा सकेंगी। फल-सब्जी की बिक्री करने वाले ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मोबाइल वैन को सुबह 6 से शाम 5 बजे तक की अनुमति होगी। मंडियां, फल-सब्जी और फूल-मालाओं की दुकानें हर दिन सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी।डेयरी और दूध की दुकानें सुबह 6 से 11 बजे और शाम 5 बजे से 7 बजे तक खुलेगी। ई-मित्र सेवाएं शाम 4 बजे तक खुलेंगी। मेडिकल सेवाओं को छोड़ प्राइवेट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे।नई गाइडलाइन में पुरानी पाबंदियों को भी जारी रखा गया है। मनरेगा कार्य शुरू करने को लेकर आदेश अलग से जारी होंगे।जिसके लिए ग्रामीण विकास विभाग अलग से आदेश जारी करेगा। यह नई गाइडलाइन 24 मई से ही प्रभावी होगी।