बंदर,गौ माता एवं जरूरत मन्दों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य – अभिषेक चौधरी- Kotputli News

127

पल्स हॉस्पिटल के एमडी अभिषेक चौधरी के जन्मदिन पर विभिन्न स्थानों पर किये गए सेवा कार्य

Jagran plus, Kotputli News (धर्मवीर कुमावत)। कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आरटीएम होटल के सामने स्थित पल्स हॉस्पिटल के एमडी अभिषेक चौधरी के जन्मदिन पर विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्य किये गए।चौधरी अपने मित्रों सहित अलवर तिराहा शाहपुरा पहुंच कर बंदरों को केले, तरबूज एवं चने खिलाए। वहीं चौधरी ने कहा कि बंदर, गौ माता एवं जरूरत मन्दों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते बंदरों व बेजुबान जानवरों सहित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों एवं गायों के लिए खाद्य सामग्री व चारा पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। इसलिए हमें जब भी इनकी सहायता के लिए अवसर मिले तो मदद करनी चाहिए।

इस दौरान चौधरी ने कहा कि वे अवसर मिलने पर बेजुबान जानवरों व जरूरत मन्दों की मदद के लिए हर सम्भव प्रयास करते हैं। पल्स हॉस्पिटल के एमडी अभिषेक चौधरी ने Jagran plus Kotputli news ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विभिन्न स्थानों सहित चतुर्भुज मंदिर परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गये। इस मौके पर महंत रामरतन दास महाराज सहित सभी मित्रों ने चौधरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ईश्वर से उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की।शोशल मीडिया पर भी बहुत से मित्रों व परिचितों ने चौधरी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि यादव, मुखिया पायला, पवन यादव, युवा नेता विजय यादव, संदीप मेहता, राजवीर यादव, संजय यादव सहित अन्य मौजूद रहे।