मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोनेड़ा में जागरूकता संदेश का किया गया प्रसारण- Kotputli news

136

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव द्वारा अनुमोदित मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के अंतर्गत प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर जागरूकता का आह्वान विषय के साथ आज स्थानीय ग्राम पंचायत गोनेडा में सरपंच देवेंद्र रावत की अगुवाई में पंचायत स्तर पर प्रचार रथ को रवाना किया गया। सरपंच देवेंद्र रावत ने jagran plus Kotputli news ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा “मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी” अभियान हमारी पंचायत की प्राथमिकता में है और जागरूकता के माध्यम से हम कोरोना (Corona) को हराएंगे, यह हमारा संकल्प है। इस अवसर पर “मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान” समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने कोरोना के विरुद्ध अभियान में जन-जन को जागरूक करने का लक्ष्य लेते हुए ग्राम पंचायत को कोरोना (Corona) गाइडलाइन की पालना व जागरूकता के लिए अभियान में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।उल्लेखनीय है कि कोटपूतली (kotputli) क्षेत्र में स्थानीय विधायक द्वारा अनुमोदित यह अभियान प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में पूरे परिक्षेत्र में पंचायत स्तर पर क्रियान्वित हो रहा है।

ये भी पढ़े :
राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लागु, पढ़े लॉकडाउन गाइडलाइंसएच