“मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी” अभियान निरंतर जारी- Kotputli news

58

पार्षद सीताराम सैनी एवं बीएलओ जगदीश सैनी ने घर घर जाकर किया सर्वे

डोर टू डोर जाकर किया मेडिकल किट एवं मास्क का वितरण

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)।विगत कई दिनों से कस्बे में “मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी अभियान” निरंतर जारी है। कस्बे के वार्ड नम्बर 07 में बुधवार को घर घर जाकर सर्वे किया गया। कस्बे व आसपास में फैल रही कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के निर्देशन में एएसपी रामकुमार कस्वां एवं नगरपालिका चैयरमेन द्वारा चलाया गया “मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी” अभियान निरंतर जारी है।

इसी क्रम में वार्ड नम्बर 07 मे पार्षद सीताराम सैनी एवं बीएलओ जगदीश सैनी ने घर घर जाकर सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल किट का वितरण भी किया एवं पार्षद द्वारा मास्क वितरण किया गया। आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी, ललिता रानी, संतोष देवी पूरी टीम के साथ डोर टू डोर जाकर सभी वार्डवासियों से समझाइश करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलें। यदि वार्ड में राज्य से बाहर कोई व्यक्ति आता है तो उसकी जांच करवायें।इस दौरान पूर्व सैनी सभा अध्यक्ष जगदीश सैनी, राधेश्याम सैनी, दौलत मुनीम, मदन मिस्त्री आदि मौजूद रहे।