रिलायंस पैट्रोल पम्प देंगे कोविड सेवा में लगे वाहनों को मुफ्त ईंधन- Kotputli news

79

एएसपी रामकुमार कस्वां,विधायक प्रतिनिधि मधुर यादव,डीएसपी दिनेश यादव,एसडीएम सुनीता मीणा ने हरी झंडी दिखाकर किया नि:शुल्क तेल देने की योजना का उद्धघाटन

Jagran plus,Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)।कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण के असर को देखते हुए रिलायंस इण्डस्ट्रीज द्वारा कोविड मरीजों की सेवा में लगे वाहनों को मुफ्त ईंधन देने की घोषणा की गई है। कम्पनी द्वारा कोविड मरीज के वाहनों, एम्बुलेंस, फ्रन्ट लाईन वर्कर्स व पुलिस प्रशासन के वाहनों को 50 लीटर तेल मुफ्त दिया जायेगा।उक्त योजना का कस्बे के निकटवर्ती ग्राम लाडा का बास स्थित पैट्रोल पम्प पर एएसपी रामकुमार कस्वां,विधायक प्रतिनिधि मधुर यादव, डीएसपी दिनेश यादव, एसडीएम सुनीता मीणा ने उद्धघाटन किया। इस मौके पर कोविड वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों को भी मानव सेवा के कार्यो में आगे आना चाहिये। इस मौके पर कोविड सेवा में लगी एम्बुलेंस को मुफ्त डीजल डाला गया। Jagran plus Kotputli ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत ने बताया कि इस दौरान पम्प संचालक रघुवीर यादव,तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, बीडीएम पीएमओ अश्वनी गोयल, रिलायंस मार्केटिंग हैड विवेक गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप देवलिया, संचालक रघुवीर सिंह यादव, सुभाष यादव, मोहन व विक्रम पंच सहित अन्य मौजूद रहे।