सम्पूर्ण लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट- Kotputli news

243

बेवजह घूम रहे लोगों पर की कार्यवाही, मोटर साईकिल, कार सहित सैकड़ों वाहन किये जप्त

अन्तर्राज्यीय सीमाओं को किया गया सील

Jagran Plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। सोमवार से प्रदेश भर में शुरू हुए राज्य सरकार के महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत लगाये गये सम्पूर्ण लॉकडाउन की प्रभावी अनुपालना के लिए सोमवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों व राजस्व कर्मियों की टीम सड़कों पर नजर आई। एसडीएम सुनीता मीणा ने कस्बे के विभिन्न मार्गों पर लोगों को कोरोना एडवायजरी की पालना की सख्त हिदायत दी। उन्होंने पालिका क्षेत्र सहित सब्जी व अनाज मंडी, राजकीय बीडीएम अस्पताल, मुख्य बाजारों व विभिन्न वार्डों का जायजा लिया। वहीं करीब एक दर्जन गाँवों का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्र में सोडियम हाईपोक्लोराईड (Sodium Hypochloride) का छिड़काव व मेडीकल किटों का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा kotputli के मुख्य चौराहे, बानसूर रोड़ पर पुलिसकर्मियों की टीम ने डीएसपी दिनेश यादव के नेतृत्व में बेवजह घूम रहे लोगों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में कारों व मोटरसाईकिलों को जप्त किया है। पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र को अन्य प्रदेशों व जिलों से जोड़ने वाली सीमाओं को सील कर दिया गया है। Jagran plus Kotputli news ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत ने बताया कि Kotputli के निकटवर्ती पनियाला थाना क्षेत्र में थानाधिकारी इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बेवजह घूम रहे 6 जनों को गिरफ्तार किया है। वहीं गोनेड़ा चैक पोस्ट पर नाकाबन्दी के दौरान 16 वाहनों को प्रदेश की सीमा में प्रवेश नहीं करने देते हुए वापस लौटा दिया।

Join our social pages on Facebook, Instagram, Telegram, YouTube, Blogspot, Twitter etc.

Kotputli news Covered by Mr. Dharmveer Kumawat