सोशल एक्टिविस्ट लालचन्द ने मुख्यमंत्री को मेल कर दिए सुझाव- Bansur news

149

शहरों एवं गांवों में बढ़ते covid 19 विस्फ़ोट को रोकने तथा जनजीवन को त्रासदी से बचाने के प्रयास

Jagran plus, Bansur news। बानसूर कस्बे के युवा सोशल एक्टिविस्ट लालचन्द सैनी भारतीय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गांवों में बढ़ते Covid-19 संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए प्रभावी सुझाव मेल किए हैं।
साथ ही लालचन्द ने गहलोत जी निर्देशों की सराहना की है की उन्होंने मरीजों के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई और वॉर रूम हेल्पलाइन नंबर जारी किया। लालचन्द ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर गाँवो तक अपना प्रभाव दिखा रही है, समय रहते इसे रोका नहीं गया तो देश प्रदेश में हालात प्रयलकारी हो जाएगे। इसे सुनियोजित ढंग से सम्पूर्ण बंद कर के रोका जा सकता है। मेल में सुझाव दिए हैं कि 15 मई से 6 जून तक तीन-तीन दिन का सम्पूर्ण बंद किया जाए। जैसे 15,16 व 17 मई को सम्पूर्ण बंद (केवल स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवा को छोड़ कर) रहे और 18 व 19 को रेड अलर्ट पखवाडा के नियम लागु रहें, जिसमे राशन संबंधित सामग्री खरीद सके। लोगों को पहले बता दिया जाए ताकि वो जरूरत का सामान पहले ही लेकर रख लें। वर्तमान में जीवन बचाने से ज्यादा अनिवार्य और कुछ नहीं है। इसी तरह यह क्रम 6 जून तक लागु रहे तो प्रदेश में 15 दिन की सुनियोजित लॉकडाउन की अवधि पार कर लेते हैं और लोगों को एक साथ सम्पूर्ण बंद के संकट से भी नहीं गुजरना पड़ेगा। साथ ही 72 घंटे मास्क व सामाजिक दूरी से एक्युट संक्रमण से बच सकते हैं। उन्होंने आग्रह किया की ज़रूरतमंद लोगों को राशन किट भी उपलब्ध करवाई जाए ताकि कोई व्यक्ति भूखा न सोए।

ये भी पढ़े :
निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने पर एम्बुलेंस चालक के विरुद्ध होगी कार्यवाही- Kotputli news