स्वर्गीय सूबेदार रोहिताश यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर आयोजित- Kotputli News

72

शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया भाग,कुल 262 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित

Jagran plus, Kotputli news (धर्मवीर कुमावत)। कस्बे के निकटवर्ती जगदीशपुरा ग्राम पंचायत में स्थित कलालिया भवन पर गुरुवार को स्वर्गीय सूबेदार रोहिताश यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिविर आयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रवि यादव ने Jagran plus, kotputli news ब्यूरो चीफ धर्मवीर कुमावत को जानकारी देते हुए बताया कि ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ के समान होती है। कोरोनाकाल में रक्तदान से बड़ा पुण्य का कार्य कोई और नहीं है। इस समय अस्पतालों में रक्त की कमी को देखते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए।वहीं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष यादव ने कहा कि मैंने भी मेरे स्वर्गीय ताऊजी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन इसलिए ही रखा है ताकि रक्त की आवश्यकता पड़ने पर जरूरत मन्दों को रक्त की कमी नहीं रहे और रक्त की कमी के चलते किसी की जान नहीं जावे। किसी को नया जीवनदान मिलता है तो इससे बड़ी खुशी की बात कोई और नहीं है।

वहीं यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, जिसमें कोरोना गाईडलाईन की पालना करते हुए कुल 262 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। इस अवसर पर युवा नेता सतवीर पायला, अभिषेक चौधरी, समाजसेवी विक्रांत शर्मा, बिल्लू सैनी, सुमित शर्मा, बहादुर यादव, रामेश्वर यादव, कैलाश पंच, रोहिताश पंच, शिवराम मास्टर, मुकेश यादव, लालचंद फौजी, हजारी यादव, ख्यालीराम यादव, पवन यादव, हीरालाल यादव, अविनाश तिवारी, आशीष शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।