एक और पशुपालक को भारी पडा टैगिंग कार्य 👉

676

जागरण प्लस (कोटपुतली)। निकटवर्ती ग्राम भालोजी में पशुपालन विभाग के कर्मचारी पशुधन सहायक प्रकाश कसाना, संजय सैनी,व सीताराम यादव पशुपालक हेमराज गुर्जर के डेयरी फार्म पर टैगिंग का कार्य कर रहे थे जिसमे अचानक टैग लगाते ही एक गाय पशुपालक हेमराज गुर्जर के उपर आक्रमण कर दी जिसमे टैगिंग करने गये कर्मचारी तो जैसे तैसे बच गये लेकिन पशुपालक घायल हो गया ओर उनके अंगुठे में फ्रेक्चर व नाखुन हट गया।
जिसके बाद घटना की जानकारी नोडल अधिकारी को दी गई तथा टैगिंग करने गये कर्मचारियों द्वारा पशुपालक का उपचार कोटपुतली के अस्पताल में ले जाकर करवाया गया।
इसलिए जागरण प्लस सभी पशु चिकित्सा कर्मियों व पशुपालकों से अनुरोध करता है पशु को अच्छे ‌से कंट्रोल करके व बहुत सावधानी से कार्य करें ,इसमें मुक पशु व आपको भी कोई नुक़सान न हो ओर राष्ट्रीय अभियान को सम्पूर्ण सफलता मिल सके।